पचेरी पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा:हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र में लगातार कार्रवाई, जागरूकता पर भी फोकस
पचेरी पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा:हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र में लगातार कार्रवाई, जागरूकता पर भी फोकस
बुहाना : झुंझुनूं जिले के पचेरी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। सिंघाना-दिल्ली रोड पर पुलिस टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर चालान किए जा रहे हैं।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
एएसआई शीशराम ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र होने के कारण हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता हवा सिंह यादव ने पचेरी थाना पुलिस की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह कदम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग बनाएगा, जिससे सड़क हादसों में कमी लाने में मदद मिलेगी। पचेरी थाना क्षेत्र हरियाणा राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते झुंझुनूं पुलिस यहां पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। इस दौरान एएसआई शीशराम, सहीराम और हंसराज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973313


