[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय एकता दिवस पर केसीसी कर्मचारियों ने ली एकता की शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय एकता दिवस पर केसीसी कर्मचारियों ने ली एकता की शपथ

सद्भावना दौड़ का आयोजन, सरदार पटेल की जयंती मनाई गई

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता की कर्मचारियों व अधिकारियों को हिन्दी व अग्रेंजी में शपथ दिलाई। गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। केसीसी प्रशासन भवन के सामने केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मुन्नालाल जैदिया ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एस शिवदर्शी, एस गुहा, मयुख चटर्जी, वनेंदु भंडारी, मनीष गवई, डा. दीपिका खुराना, विपिन शर्मा, एलएम जोशि, अभिषेक पारीक, राजेश डाढेल, नागेश राजपुरोहित, जगदीश जोशि, अमरसिंह भालोठिया, सुधा शर्मा, पार्वती, बाबूलाल सैनी सहीत कई अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ली।

Related Articles