[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोपाष्टमी पर गौशाला में छप्पन भोग लगाकर की गौ सेवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोपाष्टमी पर गौशाला में छप्पन भोग लगाकर की गौ सेवा

श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सेवाकार्यों की श्रृंखला में तुलस्यान परिवार की ओर से आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्रीश्रीमद्भागवत कथा के दौरान जारी सेवाकार्यों की श्रृंखला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर झुंझुनूं स्थित श्री गोपाल गौशाला में छप्पन भोग अर्पित कर गौ सेवा की गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी तुलस्यान (धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान) की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ. डी.एन. तुलस्यान व परिवारजनों के सौजन्य से किया गया।

प्रातः 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें ईस्कॉन परिवार के भक्तों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रवचन के पश्चात संत हरिशरण महाराज ने गौशाला पहुंचकर हरिकीर्तन किया और स्वयं अपने हाथों से गौमाता को छप्पन भोग अर्पित किया। महाराज ने इस अवसर पर कहा कि गौ सेवा ही सच्चे धर्म का सार है, और ऐसे आयोजन समाज में सेवा व संस्कारों की भावना को बढ़ाते हैं।

आयोजन में केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डी.एन. तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, पंकज बेरीवाला, विजयकुमार तुलस्यान, सुभाष जालान, निर्मल मोदी, बंटी खंडेलिया, दिनेश ढंढारिया सहित आशीर्वाद पैलेस सोसाइटी परिवारजन व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। संत हरिशरण महाराज ने गौमाता को छप्पन भोग अर्पित कर गौ सेवा का संदेश दिया – गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण रहा।

Related Articles