[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में बीजेपी नेता को जबरन जहर पिलाया:बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था, कार के शीशे तोड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

सीकर में बीजेपी नेता को जबरन जहर पिलाया:बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था, कार के शीशे तोड़े

सीकर में बीजेपी नेता को जबरन जहर पिलाया:बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था, कार के शीशे तोड़े

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : सीकर में लक्ष्मणगढ़ के बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर दो बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने हमला किया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। फिर जबरदस्ती जहर पिला दिया। इस बीच सड़क पर 2 कारें आईं तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना लक्ष्मणगढ़ के हमीरपुरा रोड की बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। बीजेपी नेता ललित पंवार को गंभीर हालत में एसके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। लक्ष्मणगढ़ SHO महेंद्र सिंह ने बताया- अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बेटी को टिफिन देने गए थे भाजपा नेता

बीजेपी नेता ललित पंवार ने बताया- मैं भारतीय स्कूल में बेटी को टिफिन देने गया था। वहां 10 से 15 मिनट डायरेक्टर के पास बैठा। इसके बाद जब मैं आ रहा था तो रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने गाड़ी रुकवाई। उन्होंने मुझसे कहा कि हमीरपुरा वाली जमीन देख लो। मुझे लगा कि कोई परिचित होगा। इसके बाद मैं हमीरपुरा वाली जमीन की तरफ गया। दोनों युवक वहां नहीं मिले। मैंने सोचा कि 2 मिनट इंतजार कर लेता हूं। इसके बाद दोनों युवक आए और उन्होंने मेरी गाड़ी पर हमला किया। शीशे तोड़ना शुरू कर दिए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे।

2 गाड़ियों को आता देख आरोपी भागे

ललित पंवार ने बताया- दोनों लड़कों के पास सफेद रंग की थैली में कोई बोतल थी। दोनों ने बोतल में भरा लिक्विड मुझे पिलाने की कोशिश की। इस दौरान उस बोतल का थोड़ा बहुत लिक्विड मेरे शरीर के अंदर चला गया। इसी बीच सामने से 2 गाड़ियां आईं। दोनों लड़के मौके से फरार हो गए। ललित ने बताया कि मैं दोनों लड़कों को नहीं जानता। हमीरपुरा रोड में जमीन को लेकर मेरी किसी से चर्चा चल रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि वही लोग होंगे।

डॉक्टर बोले- स्लो पॉइजन है एल्ड्रिन

एसके हॉस्पिटल के PMO डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया- ललित पंवार को एल्ड्रिन पिलाया गया। एल्ड्रिन एक स्लो पॉइजन है। यदि शरीर में ज्यादा मात्रा चली जाए तो जान जाने का खतरा रहता है। इधर, मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हैं। जो चाहते हैं कि सीकर में शांति नहीं बनी रहे। इसलिए कहीं न कहीं लड़ाई करते रहते हैं।

Related Articles