[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ स्टेशन का जीएम अमिताभ ने किया निरीक्षण:नवनिर्माण कार्य में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की, मार्च 2026 तक पूरा करने के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ स्टेशन का जीएम अमिताभ ने किया निरीक्षण:नवनिर्माण कार्य में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की, मार्च 2026 तक पूरा करने के दिए निर्देश

रतनगढ़ स्टेशन का जीएम अमिताभ ने किया निरीक्षण:नवनिर्माण कार्य में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की, मार्च 2026 तक पूरा करने के दिए निर्देश

रतनगढ़ : रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) अमिताभ ने बुधवार को रतनगढ़ का दौरा किया। वे स्पेशल ट्रेन से रतनगढ़ पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जीएम ने डबल ट्रैक, चूरू और रतनगढ़ के बीच के स्टेशनों व उनके अंडरपास, रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित सुविधाओं, प्रवेश द्वार, पार्किंग, फूड कोर्ट, कैंटीन और वाटर कूलर जैसी कई सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अमृत भारत योजना के तहत रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवनिर्माण कार्य में हो रही देरी पर जीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को मार्च 2026 तक इस कार्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान जीएम ने रतनगढ़ और सरदारशहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां और रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनिरुद्ध दायमा से भी मुलाकात की। इन सभी ने रेल विस्तार से संबंधित ज्ञापन जीएम को सौंपे। पूर्व मंत्री रिणवां ने सरदारशहर क्षेत्र के लोगों द्वारा खून से लिखे ज्ञापन भी सुपुर्द किए, जिसमें सरदारशहर में रेल विस्तार की मांग की गई थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीएम अमिताभ ने बताया कि रतनगढ़ एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है और आगामी समय में यहां से ट्रेनों का संचालन काफी बढ़ेगा।

Related Articles