श्रीडूंगरगढ़-सादुलपुर रेल लाइन विस्तार की मांग:महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, पूर्व मंत्री बोले- धार्मिक विकास को नई दिशा मिलेगी
श्रीडूंगरगढ़-सादुलपुर रेल लाइन विस्तार की मांग:महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, पूर्व मंत्री बोले- धार्मिक विकास को नई दिशा मिलेगी
सरदारशहर : उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक और बीकानेर के क्षेत्रीय प्रबंधक के बुधवार को रतनगढ़ पहुंचे। इस दौरान सरदारशहर रेल विस्तार सेवा संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से सादुलपुर-राजगढ़ तक रेल लाइन के विस्तार से क्षेत्र के औद्योगिक और धार्मिक विकास को नई दिशा मिलेगी। रिणवा ने कहा कि इस मार्ग के विस्तार से सरदारशहर और तारानगर क्षेत्र के हैंडीक्राफ्ट, प्लास्टर ऑफ पेरिस, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और मोटे अनाज के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। इससे बठिंडा के आर्मी कैंप तक सुगम रेल संपर्क भी स्थापित होगा।

रिणवा ने ये भी उल्लेख किया कि प्रस्तावित रेल मार्ग पर तोलियासर भैरव जी, आड़सर माता जगदंबा मंदिर, सरदारशहर का इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर और ददरेवा में गोगाजी महाराज की जन्मस्थली और गोगामेड़ी तीर्थ स्थल जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थान स्थित हैं। रेल सेवा शुरू होने से लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
महाप्रबंधक ने ज्ञापन प्राप्त किया और कार्रवाई को शीघ्र आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संघर्ष समिति की ओर से महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा का आभार व्यक्त किया। रिणवा ने आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में वे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे और इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष शोभाकांत स्वामी, पार्षद उपाध्यक्ष महावीर माली, मंत्री सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष शंकर प्रेमाणी, संयोजक माणकचंद भाटी एडवोकेट, संरक्षक शिवजी सोनी और हनुमान वर्मा, छगनलाल सेवदा, पवन पोद्दार, नरेंद्र शर्मा, नितेश भोजक, गंगाधर प्रजापत और रामप्रसाद सुथार शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885933


