बिजली कर्मचारी से मारपीट में दो आरोपी गिरफ्तार:रीडिंग लेने गए तकनीशियन पर किया था हमला, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बिजली कर्मचारी से मारपीट में दो आरोपी गिरफ्तार:रीडिंग लेने गए तकनीशियन पर किया था हमला, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी से मारपीट के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब हुई जब कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने गया था। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि 5 अक्टूबर को बलवीर यादव, जो तकनीशियन प्रथम और फीडर इंचार्ज रंवा हैं, ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बलवीर यादव गणेशपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मीटर की रीडिंग ले रहे थे।
इसी दौरान गणेशपुरा निवासी राजवीर यादव पुत्र उमराव और विकास कुमार पुत्र राजवीर यादव मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने बलवीर यादव के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने राजकार्य में बाधा भी पहुंचाई। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और राजवीर व विकास को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाशचंद, एएसआई विनोद कुमार और कांस्टेबल अनिल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930517

