[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में निजी स्कूलों को समान शुल्क जमा कराना होगा:शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश, 31 अक्टूबर तक होगा जमा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में निजी स्कूलों को समान शुल्क जमा कराना होगा:शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश, 31 अक्टूबर तक होगा जमा

चिड़ावा में निजी स्कूलों को समान शुल्क जमा कराना होगा:शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश, 31 अक्टूबर तक होगा जमा

चिड़ावा : चिड़ावा ब्लॉक के निजी स्कूलों को राज्य स्तरीय समान परीक्षा का शुल्क 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। चिड़ावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझड़िया ने यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह अर्ध-वार्षिक परीक्षा 20 नवंबर से प्रस्तावित है और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। समान परीक्षा सत्र 2025-26 के प्रश्न पत्रों के लिए प्रति छात्र 30 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। निजी विद्यालय संचालकों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझड़िया ने सभी निजी स्कूल संचालकों से आग्रह किया है कि वे समय पर शुल्क जमा कराकर अपने विद्यार्थियों की समान परीक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराया कि 31 अक्टूबर के बाद किसी भी स्थिति में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। झाझडिया ने बताया कि ये शुल्क केवल निजी विद्यालयों से ही लिया जा रहा है। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Related Articles