[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में दो दिवसीय छठ महोत्सव शुरू:बिहारी समुदाय ने सूर्य कुंड मंदिर में धूमधाम से मनाई छठ पूजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में दो दिवसीय छठ महोत्सव शुरू:बिहारी समुदाय ने सूर्य कुंड मंदिर में धूमधाम से मनाई छठ पूजा

खेतड़ीनगर में दो दिवसीय छठ महोत्सव शुरू:बिहारी समुदाय ने सूर्य कुंड मंदिर में धूमधाम से मनाई छठ पूजा

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट स्थित सूर्य कुंड मंदिर में सोमवार देर शाम दो दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भोजपुरी सांस्कृतिक समिति खेतड़ी नगर के तत्वावधान में बिहारी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से इस पर्व की शुरुआत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता और महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता थीं। उनके सानिध्य में व्रतधारी महिला और पुरुषों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में अस्त होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए अपना उपवास खोला।

संस्था अध्यक्ष संजय सिंह और सुमन कुमार ने छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के बाद जब भगवान राम और माता सीता अयोध्या लौटे, तो रावण वध के पाप से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने राजसूर्य यज्ञ का निर्णय लिया। इसके लिए मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने माता सीता को गंगाजल से पवित्र कर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना का आदेश दिया। तभी से छठ पूजा महोत्सव मनाया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि छठ पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार सुबह उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है। इस दिन महिलाएं वंश की प्राप्ति और अमन-चैन की कामना करते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करती हैं।

इस अवसर पर राजेश ढंढेल, अजय कुमार, कमलेश दुबे, जगदीश पांडे, लक्ष्मी नारायण, प्रशांत झा, डॉ. राजीव रंजन, लाल मोहन, जय शंकर, आरसी नायक, अमित कुमार, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, अमिता, ममता राजपुरोहित, सुनीता रानी सहित बिहारी समुदाय और अन्य समाजों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर अमन-चैन की कामना की।

Related Articles