झुंझुनूं में पेट्रोल पंप पर गबन का आरोपी गिरफ्तार:25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की थी, अग्रिम जमानत खारिज होते ही पुलिस ने पकड़ा
झुंझुनूं में पेट्रोल पंप पर गबन का आरोपी गिरफ्तार:25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की थी, अग्रिम जमानत खारिज होते ही पुलिस ने पकड़ा
झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंडावा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने हेतमसर फिलिंग स्टेशन से 25 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रिछपाल पुत्र गणपतराम को गिरफ्तार किया। आरोपी की अग्रिम जमानत राजस्थान उच्च न्यायालय खण्ड पीठ जयपुर से खारिज होने के बाद यह गिरफ्तारी की गई।
22 जुलाई 2024 को हेतमसर फिलिंग स्टेशन के परिवादी ओंकारमल ने पुलिस थाना मण्डावा में एक लिखित रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि स्टेशन पर मैनेजर के पद पर कार्यरत रिछपाल पुत्र गणपतराम जाट, निवासी हरितवालों की ढाणी, गढ़टकनेत, थाना अजीतगढ़, जिला सीकर ने शुरुआत में 17 लाख रुपए का गबन किया। परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा जांच के दौरान बैंक रिकॉर्ड्स खंगाले गए तो धोखाधड़ी की राशि में चौंकाने वाला इजाफा देखने को मिला। अनुसंधान में पाया गया कि मुलजिम रिछपाल द्वारा कुल 25 लाख 17 हजार रुपए का गबन किया गया है। आरोपी रिछपाल जाट ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय खण्ड पीठ जयपुर में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1885471


