भैसावता-कला गांव में परिवार को जान से मारने की धमकी:तीन युवकों पर लगा आरोप, ग्रामीणों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
भैसावता-कला गांव में परिवार को जान से मारने की धमकी:तीन युवकों पर लगा आरोप, ग्रामीणों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के भैसावता कला गांव में एक परिवार को तीन युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार को ग्रामीणों ने बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
15 अक्टूबर को हुई थी मौत
ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार, भैसावता कला निवासी राहुल कुमार को 14 अक्टूबर को उसकी बहन के नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले अशोक सिंह ने राहुल की बहन की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल बुलाया। आरोप है कि अशोक ने राहुल की बहन को जबरदस्ती नशीला पदार्थ खिला दिया, जिसके कारण 15 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अशोक वहां से फरार हो गया।
पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव
पीड़ित परिवार ने बताया- इससे पहले भी अशोक सिंह उनकी बहन को परेशान कर रहा था, जिसके संबंध में सिंघाना थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। अशोक सिंह, बलवीर और देव सिंह नामक युवक इस मामले में राजीनामा करने के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे। आरोप है कि मुकदमा वापस न लेने पर उन्हें जान से मारने और तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी जा रही थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों की लगातार धमकियों के कारण उनका परिवार भयभीत है और पुलिस द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
डीएसपी ने दिया आश्वासन
डीएसपी नोपाराम भाकर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जल्द जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में राहुल कुमार, विक्रम सिंह, नरोत्तम, प्यारेलाल, सतीश, विमला, सुमन, कमला देवी, बनारसी देवी, शकुंतला देवी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885475


