घंडावा के ग्रामीणों की पानी की समस्या हल हुई:पिलानी विधायक काला ने बोरवेल का शुभारंभ किया, लोगों ने आभार जताया
घंडावा के ग्रामीणों की पानी की समस्या हल हुई:पिलानी विधायक काला ने बोरवेल का शुभारंभ किया, लोगों ने आभार जताया
पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडावा में विधायक पितराम सिंह काला ने एक नलकूप का शुभारंभ किया। ये बोरवेल गांव के बीच दुलावा कुएं के पास स्वीकृत किया गया था। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पानी की समस्या के समाधान पर विधायक का आभार व्यक्त किया। पूर्व सरपंच भादर सिंह कोठारी, समाजसेवी रणधीर भूकर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अनिल जांगिड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक काला का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। उन्होंने बोरवेल स्वीकृत करवाने और उसके शुभारंभ पर विधायक का आभार व्यक्त किया।
करोड़ों रुपए के टेंडर जारी होंगे
विधायक काला ने अपने संबोधन में कहा- क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने पानी की कमी को देखते हुए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी जल्द ही पिलानी शहर को मिलने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया- इस परियोजना के लिए 35.87 करोड़ रुपए की योजना के टेंडर जल्द ही जारी होने वाले हैं, जिसमें मंडेला को भी जोड़ा जाएगा। विधायक काला ने चिड़ावा और पूरे पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की व्यवस्था जल्द कराने का भरोसा दिया। उन्होंने सड़क और अन्य समस्याओं के निराकरण को भी प्राथमिकता देने की बात कही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920841


