[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के 218 विद्यालयों को मिली दरी की सौगात, विधायक कोष से 20 लाख रुपए स्वीकृत – सीबीईओ कार्यालय में हुआ वितरण कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के 218 विद्यालयों को मिली दरी की सौगात, विधायक कोष से 20 लाख रुपए स्वीकृत – सीबीईओ कार्यालय में हुआ वितरण कार्यक्रम

शिक्षक विद्यार्थियों को केवल अंक लाने की मशीन न बनाएं, उनके अंदर अच्छे संस्कार भी पैदा करें : धर्मपाल गुर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को खेतड़ी ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों को विधायक कोष से दरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर रहे, जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनुकंपा अडावतिया ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर खेतड़ी उपखंड के 218 विद्यालयों में दरी वितरित की गई। दरी वितरण के लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने संबोधन में कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 महीने के कार्यकाल में खेतड़ी क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।विधायक ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को केवल अंक लाने की मशीन न बनाएं, बल्कि उनमें अच्छे संस्कार पैदा करें ताकि वे एक अच्छे इंसान बन सकें।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विकास कार्यों को निरंतर प्राथमिकता दी जाएगी।कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बिजेश शाह, डॉ. सोमदत्त भगत, गजेंद्र जलंधरा, पार्षद नगेंद्र सोढा, ज्योति भारद्वाज, निखिल शर्मा, ईश्वर पांडे, नंदकिशोर चौकड़ीवाला और पवन भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान एसीबीईओ राजेश कुमावत, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश आदित्य सहित अनेक शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन भानु प्रकाश ने किया। मौके पर प्रधानाचार्य सुमन सैनी, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा और प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया सहित खेतड़ी ब्लॉक के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles