[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RPSC में चयनित भवानीशंकर सुथार का सम्मान:गजरूप ग्लोबल क्रिएशन व शिव मार्केट के व्यापारियों ने किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

RPSC में चयनित भवानीशंकर सुथार का सम्मान:गजरूप ग्लोबल क्रिएशन व शिव मार्केट के व्यापारियों ने किया सम्मानित

RPSC में चयनित भवानीशंकर सुथार का सम्मान:गजरूप ग्लोबल क्रिएशन व शिव मार्केट के व्यापारियों ने किया सम्मानित

सरदारशहर : सरदारशहर में शुक्रवार को गजरूप ग्लोबल क्रिएशन और शिव मार्केट के व्यापारियों द्वारा एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ताल मैदान स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में RPSC में चयनित भोजूसर उपाधियान के भवानीशंकर सुथार का सम्मान किया गया।

भवानीशंकर सुथार को माल्यार्पण, साफा, शॉल ओढ़ाकर और अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डालचंद सुथार, महावीरप्रसाद सुथार, सीताराम, लालचंद, डूंगरमल बरड़वा, हनुमानमल भानूदा और सरपंच कन्हैयालाल का भी अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में मुकेश सुथार, शिव मार्केट के अध्यक्ष रवि नाथोलिया, राजेश शर्मा, पार्षद रामवतार जांगिड़, नौरतनमल भोजक, नौरतन किडू सुथार, पवन व्यास, जुगलकिशोर पारीक, रेखाराम हरितवाल, रतनलाल मोयल, मनीष मोयल, शशिकांत मोयल, विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति के सुरेंद्र धामू, जेठाराम सुथार, भगवानाराम, शांतिप्रकाश सुथार, विनोद कुमार, मनोज दर्जी, महेश पारीक, हीरालाल सुथार, बजरंगलाल सुथार, माणकचंद सुथार और रामस्वरूप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles