[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त:चूरू रोड पर बस ने मारी टक्कर, चेहरे पर आई हल्की चोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त:चूरू रोड पर बस ने मारी टक्कर, चेहरे पर आई हल्की चोट

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त:चूरू रोड पर बस ने मारी टक्कर, चेहरे पर आई हल्की चोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सरदारशहर : सरदारशहर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन सिंह राजपुरोहित की गाड़ी शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चूरू से सरदारशहर आते समय उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में राजपुरोहित के चेहरे पर हल्की चोट आई है।

यह घटना चूरू से लगभग पांच किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर आते समय हुई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजपुरोहित की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि गाड़ी में चालक के अलावा सिर्फ राजपुरोहित ही मौजूद थे, जिससे कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। मधुसूदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनके चेहरे पर मामूली चोट लगी है। उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर तेज गति से वाहन चलाने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

Related Articles