डॉ. एस.एन. धौलपुरिया का पचेरी-हरियाणा बॉर्डर पर स्वागत:’तंबाकू मुक्त युवा भारत’ अभियान के राष्ट्रीय नोडल प्रभारी बने, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
डॉ. एस.एन. धौलपुरिया का पचेरी-हरियाणा बॉर्डर पर स्वागत:'तंबाकू मुक्त युवा भारत' अभियान के राष्ट्रीय नोडल प्रभारी बने, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
पचेरी : राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एन. धौलपुरिया का शुक्रवार को पचेरी-हरियाणा बॉर्डर पर स्वागत किया गया। उन्हें “तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान” का राष्ट्रीय नोडल प्रभारी बनाए जाने पर यह सम्मान दिया गया। खेतड़ी के बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हरेश पंवार के नेतृत्व में अरावली मिडवे पर यह स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इसमें स्थानीय युवाओं, चिकित्सा कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य संबंधी विषयों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गंभीर चर्चा हुई।
डॉ. धौलपुरिया ने इस अवसर पर कहा कि “नशा किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का शत्रु है। जब युवा नशे की गिरफ्त में आता है, तो राष्ट्र की ऊर्जा कमजोर होती है।” उन्होंने आगे कहा कि तंबाकू और नशे से मुक्त भारत बनाना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं से स्वयं नशा छोड़ने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।
झुंझुनूं जिले के CMHO भी रह चुके
इस अवसर पर डॉ. अमितेश भूरिया (चिकित्सा प्रभारी पीएचसी चुडीना), अरविंद बंसल, नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश, रामगढ़ शेखावाटी पार्षद सुमेर सिंह और दीपक भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. एस.एन. धौलपुरिया पूर्व में झुंझुनूं जिले के सीएमएचओ भी रह चुके हैं और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके राष्ट्रीय स्तर पर इस दायित्व को संभालने से शेखावाटी क्षेत्र में गर्व का माहौल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930401

