[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना से गुजरेगा 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे:टीम जांच-पड़ताल कर खेतों में लगा रही निशान, कोटपूतली से पनियाला तक 181 KM लंबा बनेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना से गुजरेगा 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे:टीम जांच-पड़ताल कर खेतों में लगा रही निशान, कोटपूतली से पनियाला तक 181 KM लंबा बनेगा

नीमकाथाना से गुजरेगा 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे:टीम जांच-पड़ताल कर खेतों में लगा रही निशान, कोटपूतली से पनियाला तक 181 KM लंबा बनेगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना से होकर 6-लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे कॉरिडोर गुजरेगा। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में गांवड़ी के खेतों में एक टीम जांच-पड़ताल कर निशान लगा रही है और पोल स्थापित कर रही है।

यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राज्य के बजट में घोषित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक है। 181 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर किशनगढ़ के NH48 और NH448 से शुरू होकर कोटपूतली के पनियाला NH148B तक जाएगा। यह राजमार्ग मकराना, रूपनगढ़, नांवा, कुचामन नगर, नीमकाथाना, कोटपूतली, पलसाना (खाटू, खंडेला, सहित कई जिलों को जोड़ेगा। इसके निर्माण से जयपुर के अलावा नीमकाथाना, सीकर, नागौर और अजमेर के लोगों को लाभ मिलेगा।

वर्तमान में कोटपूतली से किशनगढ़ की 225 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं, जो नए एक्सप्रेसवे के बाद घटकर मात्र 2 घंटे रह जाएगी। इस परियोजना के लिए कुल 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 6906 करोड़ रुपये है। नीमकाथाना गांवड़ी से गुजरने वाले कॉरिडोर की चौड़ाई लगभग 100 मीटर और ऊंचाई 15 फीट होगी।

शुक्रवार को गांवड़ी में खेतों की ओर आई टीम लैपटॉप के माध्यम से जांच-पड़ताल कर रही है, निशान लगा रही है और नाप लेकर पोल स्थापित कर रही है। इस एक्सप्रेसवे पर दिसंबर में काम शुरू होने की संभावना है।

Related Articles