RAS परीक्षा में चयनित आकाश अठवाल का नवलगढ़ में सम्मान समारोह
RAS परीक्षा में चयनित आकाश अठवाल का नवलगढ़ में सम्मान समारोह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बाल्मीकि बस्ती में बुधवार को परसरामपुरा निवासी आकाश अठवाल पुत्र उदय अठवाल का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 में चयनित होने और नवलगढ़ आगमन पर समाज के लोगों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि आकाश अठवाल का समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें पुष्पाहार पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया गया, जो उनके गौरवपूर्ण उपलब्धि के प्रति समाज के सम्मान को दर्शाता है। कार्यक्रम में, आकाश अठवाल के पिता, उदय अठवाल का भी विशेष सम्मान किया गया, जिनके संघर्ष और प्रोत्साहन को इस सफलता का आधार माना गया।
सम्मान समारोह का संचालन स्काउट के लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने आकाश अठवाल को बधाई दी। पुष्पाहार पहनाकर सम्मान करने वालों में ताराचंद अठवाल, कजोड़ मल पंवार, पार्षद विजय कुमार वाल्मीकि, दीपचंद पंवार, मुरारी लाल ढेनवाल, उम्मेद पंवार, मुरारीलाल चांवरिया, सुनील पंवार, मन्नू गुजराती, नरसिंह राव गुजराती, रामनिरंजन पंवार, रमेश तेजी, राजकुमार अठवाल, विष्णु पंवार, नेमी चंद और अनिल कुमार अठवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
अपने उद्बोधन में, RAS अधिकारी आकाश अठवाल ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से समाज के लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान देने और उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और एक प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहयोग देने की बात भी कही। आकाश अठवाल के चयन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1885469


