सीकर में पूर्व उपराष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की मनाई जयंती
श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन, वक्ताओं बाबोसा भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से प्रेरणा लेने की दी सीख
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री भैरोंसिंह शेखावत की 102 वीं जयंती सीकर जिला मुख्यालय स्थित चौकड़ी का भवन में सीकर विकास मंच के बैनर तले पुष्पांजलि अर्पित और संगोष्ठी कर मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक रतन जलधारी और सीकर विकास मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. भैरोंसिंह की शेखावत जन-जन के प्रिया नेता थे। स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावात के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोग आज भी बाबोसा के नाम से उन्हें याद करते हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री रहते हुए अंत्योदय योजना लागू की, जिसके चलते आज अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने सरकारी कर्मचारी को सरकारी सेवा का लाभ देने के लिए 9- 18 – 27 पदोन्नति की व्यवस्था को भी लागू किया। जिसके चलते आज कर्मचारी भी पदोन्नति के समय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोंसिंह जी शेखावत को याद करते हैं। उनके समय में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को आज भी प्रदेश की जनता याद करती है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, महेश शर्मा, समाज सेवी भंवर लाल जांगिड़, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह कारंगा, प्रभु सिंह सेवद, बाबू सिंह बाजोर, राजकुमार जोशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, दयाल सिंह रोरु, गोविंद राम सैनी, डॉ. बीएल रणवा, रतन लाल सैनी, सोनू सोनी, विक्रम सिंह वाहिदपुरा, प्रियदर्शन कौशिक, वीरेंद्र सिंह दीपपुरा, जय सिंह त्रिलोकपूरा, सुरेश अग्रवाल, दीप सिंह राठौड सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885479


