[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल की एक और होनहार छात्रा ने रचा इतिहास : भालोठ की बेटी अंकिता भालोठिया बनी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल की एक और होनहार छात्रा ने रचा इतिहास : भालोठ की बेटी अंकिता भालोठिया बनी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर

SSC CPO परीक्षा में ऑल इंडिया 401वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

बुहाना : झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव भालोठ की बेटी अंकिता भालोठिया ने अपनी मेहनत और लगन से दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बनकर इतिहास रच दिया है। अंकिता ने SSC CPO परीक्षा में ऑल इंडिया 401वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।

गांव के सरकारी स्कूल से शुरू की थी शिक्षा

अंकिता अत्तर सिंह भालोठिया की पुत्री हैं। उनके पिता खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि मां सुमन देवी गांव में आशा कार्यकर्ता हैं। अंकिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल भालोठ से की। 12वीं की पढ़ाई नोबल स्कूल देवलावास से पूरी की और B.Sc. व M.Sc. की डिग्री बोहरा कॉलेज बुहाना से हासिल की। अंकिता के चाचा धर्मेंद्र भालोठिया ने बताया-“अंकिता बचपन से ही मेहनती और अनुशासित रही है। उसने कभी हार नहीं मानी। उसकी मेहनत और परिवार का सहयोग इस सफलता की असली वजह है।”

नोबल स्कूल की एक और सफलता

नोबल शिक्षण समूह के डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा ने बताया कि अंकिता की यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है।“दिल्ली पुलिस SI भर्ती प्रक्रिया बेहद कठिन होती है। अंकिता ने लिखित, शारीरिक और मेडिकल—तीनों चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,” उन्होंने कहा। उन्होंने कहा की -“नोबल स्कूल हमेशा से अनुशासन और संस्कारों के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देता आ रहा है। हर चयन सूची में नोबल का कोई न कोई विद्यार्थी जरूर होता है।”

गांव में खुशी का माहौल

भालोठ गांव में अंकिता की सफलता पर उत्सव जैसा माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अंकिता जैसी बेटियां गांव की पहचान बनती हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। ग्रामीणों ने कहा-“अंकिता ने यह साबित किया है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी सपनों को साकार किया जा सकता है, बस मेहनत और लगन जरूरी है।”

मुख्य बातें एक नजर में

भालोठ गांव की अंकिता भालोठिया का दिल्ली पुलिस SI में चयन, ऑल इंडिया रैंक – 401, नोबल स्कूल देवलावास की पूर्व छात्रा, पिता किसान, मां आशा कार्यकर्ता, पूरे इलाके में जश्न और गर्व का माहौल

नोबल परिवार की शुभकामनाएं
नोबल शिक्षण समूह ने कहा कि अंकिता की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।“हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अंकिता ने नोबल परिवार का नाम फिर रोशन किया है,” – डॉ. संदीप नेहरा।

Related Articles