[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरेगा में कृषि कुंड बनाने पर रोक आमजन के साथ अन्याय प्रजापति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नरेगा में कृषि कुंड बनाने पर रोक आमजन के साथ अन्याय प्रजापति

नरेगा में कृषि कुंड बनाने पर रोक आमजन के साथ अन्याय प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर नरेगा में कृषि कुंड बनाने पर रोक आम जन के साथ अन्याय। एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने कहा चुरु राजस्थान के भौगोलिक स्थिति में मरुस्थलिय ज़िलों में वर्षा जल संग्रहण अमृत के सम्मान माना जाता है कृषकों के खेत में जो टांके बनाए जाते हैं उनकी बहु उपयोगी भुमिका रही है वर्तमान समय की मांग तो यह है कि गांव के साथ साथ शहर में भी हर छत वर्षा जल जोड़ा जाना चाहिए। जबकि भाजपा सरकार नरेगा के अन्तर्गत कृषि कुंड बनाने की योजना को बंद करने का निर्णय आम जन के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस पार्टी इस निर्णय को जन हित में वापस लेने की पुरजोर मांग करती है ।रामेश्वर प्रजापति एडवोकेट जिला प्रवक्ता कांग्रेस चुरु।ने बताया।

Related Articles