[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 26 अक्टूबर को नौवां मेघवाल महाकुंभ:प्रतिभा सम्मान समारोह, हॉस्टल भूमि पूजन भी होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 26 अक्टूबर को नौवां मेघवाल महाकुंभ:प्रतिभा सम्मान समारोह, हॉस्टल भूमि पूजन भी होगा

झुंझुनूं में 26 अक्टूबर को नौवां मेघवाल महाकुंभ:प्रतिभा सम्मान समारोह, हॉस्टल भूमि पूजन भी होगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 26 अक्टूबर को नौवें मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। मेघवाल समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में यह कार्यक्रम गुढा रोड स्थित मेघवाल हॉस्टल भूमि पर आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे, जबकि अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व राजस्थान पुलिस डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, पूर्व संभागीय आयुक्त भरतपुर पीसी बेरवाल, संयुक्त शासन सचिव (वित्त) इंद्र राज मेघवाल, झुंझुनूं डिप्टी सीएमओ डॉ. भंवर लाल सर्वा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और सर्किल इंस्पेक्टर इंद्राज मरोड़िया शामिल हैं। मुख्य वक्ता ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग उदयपुर से राहुल मेघवाल होंगे।

खेतड़ी प्रचार समिति अध्यक्ष रमेश मेघवाल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 8वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले, 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आईआईटी, नीट, एनआईटी में चयनित और सरकारी सेवा में चयनित तथा प्रदेश स्तर पर सम्मानित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मेघवाल हॉस्टल की भूमि पूजन और नींव रखने का कार्यक्रम भी होगा। जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा और खेतड़ी अध्यक्ष मुकेश बनेटीवाल ने बताया कि समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

जनसंपर्क के तहत खेतड़ी, पपूरना, बबाई, हरड़िया, माधोगढ़, बढ़ाऊं, जोधा का बॉस और दलेलपुरा सहित कई गांवों में लोगों से संपर्क कर समारोह में आने की अपील की गई। इस दौरान सुरेश चित्तौसा, मुकेश बनेटीवाल, रमेश मेघवाल, ईश्वर सिंह, सीताराम त्यागी, मोहनलाल, नरेश कुमार और हेमंत सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Related Articles