[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में संत शिरोमणि महंत कान्हड़दास महाराज की शोभा यात्रा निकाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में संत शिरोमणि महंत कान्हड़दास महाराज की शोभा यात्रा निकाली

ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर गांव के अस्थल मंदिर में ग्राम देवता संत शिरोमणि महंत कान्हड़दास महाराज की शोभा यात्रा बुधवार को बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई। यह शोभा यात्रा महंत विजय दास महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई। संत शिरोमणि कान्हड़दास महाराज की प्रतिमा एवं दादू वाणी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सजा कर निकाली गई शोभा यात्रा को अस्थल मंदिर से महंत विजय दास महाराज ने कान्हड़दास महाराज के जयकारों के साथ विदा किया।

महंत विजय दास महाराज ने बताया कि संत शिरोमणि कान्हड़दास महाराज ने अपना पूरा जीवन समाज को एकता, प्रेम, सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि संत महाराज का संदेश आज भी समाज को नैतिकता, सदाचार और परोपकार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह शोभा यात्रा प्रकृति एवं सनातन संस्कृति की रक्षा, समाज में सुख-शांति, समृद्धि और प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति की भावना से निकाली गई है।

सनातन संस्कृति की यही विशेषता है कि वह समाज को एक सूत्र में पिरोती है। इस संस्कृति में न केवल पूजा-पाठ या आस्था का भाव है, बल्कि लोककल्याण, सद्भाव और समरसता की भावना भी रची-बसी है। शोभायात्राएं इसी परंपरा का प्रतीक हैं – जहां भक्ति के साथ-साथ समाज में एकता और संस्कृति के प्रति सम्मान का संदेश प्रसारित होता है। जसरापुर में निकली यह शोभायात्रा सनातन परंपरा के उसी उज्जवल स्वरूप की झलक थी, जिसमें श्रद्धा और संस्कार का संगम दिखाई दिया।

शोभा यात्रा अस्थल मंदिर से प्रारंभ होकर पावटा ढाणी, खटीकान मोहल्ला, नायकान मोहल्ला, सुंदर नगर ढाणा, लखजी की ढाणी, रेखजी की ढाणी, रामा की ढाणी, छावड़ियो वाला कुआं, माताजी की ढाणी सहित दर्जनों ढाणियों से होती हुई बस स्टैंड होते हुए लगभग 50 किलोमीटर का मार्ग तय कर पुनः अस्थल मंदिर पहुंची।यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समापन पर अन्नकूट का भोग लगाया गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर भुजपाल दास महाराज, संजय दास, पंडित अजय शास्त्री, प्रदीप शर्मा,विनोद जोशी, सतीश हलवाई,संदीप खिंची,सत्यवीर फौजी,होशियार सिंह,महेश सैन,प्रमोद धानिया,घडसीराम खिंची, फकीर दास, करण सिंह, मनीष शर्मा, प्रेम शंकर, नीरज सेन, रामचंद्र गुर्जर पंच, हंसराम गुर्जर, सिद्धार्थ शर्मा, दीपू दादा, आरव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles