सिंघानिया यूनिवर्सिटी के हरिश ने रचा इतिहास – पैरा स्विमिंग में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
सिंघानिया यूनिवर्सिटी के हरिश ने रचा इतिहास – पैरा स्विमिंग में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
पचेरी कलां : सिंघानिया यूनिवर्सिटी, पचेरी ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र हरिश ने 9वीं राजस्थान स्टेट पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर 2025 तक स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान, सीकर में आयोजित हुई, जिसका आयोजन दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा किया गया।
हरिश ने अपने अद्भुत हौसले और मेहनत की मिसाल पेश करते हुये 100 मीटर तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 50 मीटर तैराकी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर न केवल अपना बल्कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी और पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।हरिश ने वरिष्ठ वर्ग में कड़े मुकाबले में बेहतरीन तकनीक और दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि संकल्प और समर्पण के सामने कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।
सिंघानिया यूनिवर्सिटी परिवार ने हरिश की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि हरिश जैसी प्रतिभाएँ संस्था का गौरव हैं और उन्हें हर स्तर पर सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहेगा। विश्वविद्यालय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की व्यवस्था करता है। हरिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, परिवार और सिंघानिया यूनिवर्सिटी को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका सहयोग और उत्साहवर्धन किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930460

