ढाणी बाढान महाकाल मंदिर में कलश स्थापना:वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ रुद्राभिषेक और हवन
ढाणी बाढान महाकाल मंदिर में कलश स्थापना:वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ रुद्राभिषेक और हवन
खेतड़ी : ढाणी बाढान में निर्मित महाकाल मंदिर में रविवार को विधिवत पूजन एवं कलश स्थापना की गई। आचार्य निशांत भारद्वाज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक, गणपति पूजन, नवग्रह शांति पाठ और हवन जैसे अनुष्ठान संपन्न हुए। आचार्य भारद्वाज ने बताया कि कलश स्थापना ब्रह्मांडीय ऊर्जा एवं देव शक्तियों के आवाहन का प्रतीक है।
कर्नल नत्थू सिंह शेखावत, कर्नल श्याम सिंह शेखावत, कुंदन सिंह शेखावत और पर्थवी शेखावत ने कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर की स्थापना क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का केंद्र बनेगी। यह मंदिर गांव के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा स्थल का कार्य करेगा।
इस अवसर पर कैप्टन भंवर सिंह शेखावत, छगन सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन इंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन धर्मपाल सिंह, कर्नल किशोर सिंह शेखावत, भंवर सिंह, गोविंद सिंह, रोताश सिंह, लखपत सिंह, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, यशवर्धन सिंह, हनुमान सिंह, राजेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, रतन सिंह, कुंदन सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मंत्रोच्चारण, आरती और प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930534

