सरदारशहर पुलिस ने 252 किलो डोडा पोस्त पकड़ा:दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर में बना रखा था चैंबर
सरदारशहर पुलिस ने 252 किलो डोडा पोस्त पकड़ा:दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर में बना रखा था चैंबर
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने एक कंटेनर के गुप्त चैंबर से 252 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपए बताई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
थानाधिकारी सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने मेगा हाईवे सरदारशहर–रतनगढ़ मार्ग पर सूर्या मार्केट के पास नाकाबंदी की। इस दौरान कंटेनर नंबर PB-10 FF-1977 को रोका गया। जांच में कंटेनर के केबिन और पीछे की बॉडी के बीच बने एक गुप्त चैम्बर से भारी मात्रा में डोडा पोस्त चुरा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों मुख्त्यार सिंह (पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी सन्ना शेर सिंह, कपूरथला, पंजाब) और सुखविन्द्र सिंह उर्फ विक्की (पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी जिन्दा पिण्ड, जालंधर, पंजाब) को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी जय यादव ने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं। मादक पदार्थ तस्करों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885479


