[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक ने मेघवाल समाज को भूमि दान की:श्मशान के लिए दी, दस्तावेज सौंपे; बबाई में ग्रामीणों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक ने मेघवाल समाज को भूमि दान की:श्मशान के लिए दी, दस्तावेज सौंपे; बबाई में ग्रामीणों ने किया सम्मान

पूर्व विधायक ने मेघवाल समाज को भूमि दान की:श्मशान के लिए दी, दस्तावेज सौंपे; बबाई में ग्रामीणों ने किया सम्मान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई में पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने मेघवाल समाज को श्मशान भूमि दान की है। यह भूमि कुम्भा वाले जोहड़ के पास स्थित है। बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का सम्मान किया। पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले कुंभा वाले जोहड़ के पास जमीन खरीदी थी। मेघवाल समाज को श्मशान भूमि की कमी से हो रही परेशानी की जानकारी मिलने पर उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने 1830 वर्ग गज भूमि मोक्षधाम के लिए और 270 वर्ग गज भूमि आम रास्ते के लिए मेघवाल समाज, बबाई को दान में दी।

इस भूमि दान के दस्तावेज उपतहसील भवन में तैयार किए गए। पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह बबाई और सतपाल खटाणा की उपस्थिति में ये दस्तावेज मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों को सौंपे गए। गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि श्मशान भूमि सबसे पवित्र होती है, क्योंकि यह मनुष्य के जीवन की अंतिम यात्रा का पड़ाव है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताते हुए धर्मार्थ में सहयोग करने पर संतोष व्यक्त किया। नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ही सार्वजनिक स्थानों का जीर्णोद्धार संभव होता है। उन्होंने समाज के विकास के लिए ऐसे लोगों को आगे आने का आह्वान किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर भजनाराम बोछवाल, महेंद्र तूंदवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामजीलाल वर्मा, जगमाल सिंह बोछवाल, रोहिताश बोछवाल, पूर्व पंच लीलाराम, मुकेश जाखड़, बीरबल बोछवाल, भादरमल दोचानिया, राधेश्याम सैनी, नोरंगलाल सैनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles