[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत:निकाय चुनाव पर कहा- कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत:निकाय चुनाव पर कहा- कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करें

चिड़ावा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत:निकाय चुनाव पर कहा- कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करें

चिड़ावा : केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बुधवार को चिड़ावा का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगामी नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। पूर्व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया के फार्म हाउस पर उनका स्वागत किया गया, जहां पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ भी मौजूद थे।

साफा पहनाकर स्वागत किया

मंत्री चौधरी के स्वागत के लिए चिड़ावा के स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, महामंत्री धर्मेंद्र नेहरा और डॉ. नवीन ठोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। पार्षद अंकित भगेरिया ने साफा और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय स्तर पर एकजुटता को सर्वोपरि बताया।

नगरपालिका चुनाव पर बोले चौधरी

उन्होंने आगामी चिड़ावा नगरपालिका चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएं और एकजुट होकर काम करें।मंत्री चौधरी ने आह्वान किया कि हर कार्यकर्ता अपनी बूथ स्तर की जिम्मेदारी निभाए, ताकि चिड़ावा में भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर पार्षद शशिकांत चेजारा, राजेश कुमावत, इशू भगेरिया, पवन शर्मा नवहाल, श्याम सुंदर शर्मा, सत्येंद्र कौशिक, रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर पवन शर्मा, राकेश स्वामी, श्याम सुंदर जालिंद्रा, पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत, अमित शशिकांत कुठाणिया, नितेश जांगिड़, पीयूष राम भरोसा, रोहित सैनी, विशाल सैनी, अमित भगेरिया और सुभाष गोयल बुहाना सहित चिड़ावा तथा आसपास के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles