बिसाऊ में पक्षियों के लिए 7 मंजिला आशियाने का लोकार्पण:1500 पक्षी कर सकेंगे विश्राम, माहेश्वरी समाज के लोगों ने किया लोकार्पण
बिसाऊ में पक्षियों के लिए 7 मंजिला आशियाने का लोकार्पण:1500 पक्षी कर सकेंगे विश्राम, माहेश्वरी समाज के लोगों ने किया लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : बिसाऊ शहर के बाईपास भीखनसर रोड स्थित धिराणी मुक्तिधाम परिसर में पक्षियों के लिए एक अनूठे सात मंजिला आशियाने का बुधवार दोपहर लोकार्पण किया गया। यह ‘पक्षी विहार’ 55 फुट ऊंचा है और इसमें एक साथ 1500 पक्षी दाना-पानी और विश्राम कर सकेंगे। इसके साथ ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है।
इस आशियाने का निर्माण माहेश्वरी समाज के सौजन्य से और शिक्षाविद् साहित्यकार रामजीलाल कल्याणी की प्रेरणा से किया गया है। बिसाऊ के उद्योगपति रामप्रकाश बिरमी वाला परिवार ने इस परियोजना पर छह लाख रुपये की लागत वहन की है।
लोकार्पण समारोह में उद्योगपति कमल पोद्दार, भामाशाह जगदीश कसेरा, शिक्षाविद् रामजीलाल कल्याणी, उद्योगपति रामप्रकाश बिरमी वाला, पंकज अटल, डॉ. हरिसिंह सहारण, थानाधिकारी महेंद्र सिंह ओला, गोपिकिशन पारीक और भवानी शंकर महनसरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आचार्य सुनील शास्त्री के आचार्यत्व में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नाम पट्टिका का अनावरण कर इसका शुभारंभ किया गया।
यह सात मंजिला संरचना पक्षियों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है। इसमें कुल 1000 विश्राम घर स्थल हैं, जिनमें प्रत्येक मंजिल पर पक्षियों के रहने की जगह है। प्रति मंजिल में 7 राउंड और 728 एंट्री गेट दरवाजे बने हुए हैं, जिससे पक्षियों को पर्याप्त स्थान मिल सके।
इस अनूठे आशियाने का मुख्य उद्देश्य पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराना और उन्हें सुरक्षित विश्राम स्थल प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रेरक रामजीलाल कल्याणी का सम्मान किया गया। धिराणी मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया, जिन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश बिरमी वाला ने की, जबकि कमल पोद्दार मुख्य अतिथि और जगदीश कसेरा, थानाधिकारी महेंद्र सिंह व डॉ. हरिसिंह सहारण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुरारी जोशी, विजय माटोलिया, विलास सैनी, कैलाश बिरमी वाला, कैशव उपाध्याय, सुभाष खटीक, संजय पोद्दार, विजेन्द्र पायल, किरोड़ीमल पायल, अनिल कल्याणी और दीनदयाल ख्वास सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कपिलेश शर्मा ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885610


