प्रेमिका की हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार:लिव-इन में रह रही थी; बोले- मानसिक रूप से परेशान करता था
प्रेमिका की हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार:लिव-इन में रह रही थी; बोले- मानसिक रूप से परेशान करता था
झुंझुनूं : लिव-इन-रिलेशनशिप रह रही 12वीं पास एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद उसके बॉयफ्रेंड पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने और हत्या का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में झुंझुनूं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अशोक कुमार (29) पुत्र गोकुलचंद निवासी रघुनाथपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए गुढ़ागौड़जी थाने में FIR दर्ज कराई।
पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की सहायता से मुख्य आरोपी अशोक कुमार को उसके पैतृक गांव रघुनाथपुरा से बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को दबोचा। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि यह केवल आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को अजाडी खुर्द निवासी मक्खनलाल पुत्र चंदगीराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसकी भतीजी निकिता कुमारी लगभग डेढ़ महीने पहले जयपुर प्राइवेट नौकरी के बहाने घर से गई थी। बाद में उसने परिवार को सूचना दी कि वह रघुनाथपुरा निवासी अशोक कुमार के साथ लिव-इन में रह रही है।
रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर को सूचना मिली कि निकिता की अशोक कुमार, उसकी बहन और उसके छोटे भाई ने मिलकर हत्या कर दी है। इस गंभीर आरोप के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। नवलगढ़ वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को आरोपी की तत्काल तलाश करने के निर्देश दिए गए। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी ने निकिता को लगातार मानसिक रूप से परेशान किया, जिसके चलते युवती ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1973057


