[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल स्टोर पर 7200 नशीली दवाइयां जब्त:मुंबई क्राइम ब्रांच ने संचालक को गिरफ्तार किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

मेडिकल स्टोर पर 7200 नशीली दवाइयां जब्त:मुंबई क्राइम ब्रांच ने संचालक को गिरफ्तार किया

मेडिकल स्टोर पर 7200 नशीली दवाइयां जब्त:मुंबई क्राइम ब्रांच ने संचालक को गिरफ्तार किया

रतनगढ़ : मुंबई क्राइम ब्रांच ने रतनगढ़ शहर में एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में दबिश देकर 7200 नशीली दवाएं जब्त की गईं और मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर अभिजीत अहीरराव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हेमंत गोरे और कांस्टेबल राहुल पंडित की टीम ने रतनगढ़ के वार्ड संख्या 25 स्थित गीगजी चौक के विनिता मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने स्टोर संचालक हिमांशु सारस्वत से पूछताछ की।

कुल 7200 नशीली दवाएं बरामद

तलाशी के दौरान मेडिकल स्टोर से कुल 7200 नशीली दवाएं बरामद की गईं। संचालक हिमांशु सारस्वत इन दवाओं से संबंधित कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

इंस्पेक्टर अहीरराव ने बताया कि हिमांशु नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त में शामिल था और उसके तार मुंबई से भी जुड़े हुए हैं। क्राइम ब्रांच ने हिमांशु को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए मुंबई ले गई है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के बाद शहर में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। मेडिकल स्टोर के आसपास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

Related Articles