बिसाऊ में स्व. रामनारायण चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई
बिसाऊ में स्व. रामनारायण चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : मंडावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. रामनारायण चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि बिसाऊ में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बिसाऊ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग –अलग जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद अयूब की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पालिका के पूर्व चेयरमैन मुस्ताक अली, पूर्व पार्षद नेमीचंद खटिक, यूसुफ अली, अब्दुल करीम, ठेकेदार लियाकत खान और अनवर मूला ने भाग लिया। वहीं, निवर्तमान पालिका उपाध्यक्ष और कई पूर्व वरिष्ठ पार्षदों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। दूसरी ओर, झुंझुनूं जाट बोर्डिंग में लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर स्व. चौधरी को श्रद्धांजलि दी।

यूथ लीडर इस्माईल तंवर और पार्षद इलियास के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसाऊ में फल वितरण और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस्माईल तंवर और इलियास ने कहा कि स्व. रामनारायण चौधरी ने हमेशा क्षेत्र की आवाज को देश-प्रदेश में बुलंद किया। उनकी पुत्री और मंडावा विधायक रीटा चौधरी उनके कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि बिसाऊ के प्रति चौधरी का विशेष लगाव था, जिसके कारण आज भी बिसाऊ की जनता उन्हें याद करती है।
इस दौरान पार्षद इलियास, सलाम कुरैशी, अब्दुल रहमान, इदरीस खान, अब्दुल्लाह कुरैशी, जाकिर, सद्दाम खान, इमरान खान, मुबारिक सहित युवा टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों स्थानों पर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्व. रामनारायण चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010799

