[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुलताना अहिरान में ग्रामीण सेवा शिविर:सैकड़ों ग्रामीणों को मौके पर मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सुलताना अहिरान में ग्रामीण सेवा शिविर:सैकड़ों ग्रामीणों को मौके पर मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

सुलताना अहिरान में ग्रामीण सेवा शिविर:सैकड़ों ग्रामीणों को मौके पर मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

बुहाना : बुहाना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुलताना अहिरान में गुरुवार को एक दिवसीय ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। बुहाना पंचायत समिति के प्रधान हरिकिशन यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर के नजदीक ही त्वरित रूप से उपलब्ध कराना था।

शिविर में ग्राम पंचायत की सरपंच कर्मवीर, विकास अधिकारी अशोक कुमार दौचानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। यह शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जहां विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, लाभ और सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गईं।

ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पट्टे (स्वामित्व प्रमाण पत्र) वितरित किए गए, जिससे उनके आवास की कानूनी स्थिति मजबूत हुई। इसके साथ ही पेंशन सत्यापन का कार्य भी सुचारु रूप से किया गया, जिससे लाभार्थियों को पेंशन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिली।

किसानों को सरसों का बीज किट वितरित

कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों का बीज किट वितरित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 62 मरीजों की ओपीडी की गई, जिसमें उन्हें निशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गईं।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पट्टे (स्वामित्व प्रमाण पत्र) वितरित किए गए, जिससे उनके आवास की कानूनी स्थिति मजबूत हुई।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पट्टे (स्वामित्व प्रमाण पत्र) वितरित किए गए, जिससे उनके आवास की कानूनी स्थिति मजबूत हुई।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया। शिविर में पोल बदलने की शिकायतें दर्ज की गईं और दो उपभोक्ताओं को नए मीटर भी वितरित किए गए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और पालनहार योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पात्र लाभार्थियों ने मौके पर ही आवेदन कर लाभ उठाया।

बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी अशोक कुमार दौचानिया ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों का बीज किट वितरित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों का बीज किट वितरित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Related Articles