[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा गांव की बेटी सारिका कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर पर हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल: गांव में खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा गांव की बेटी सारिका कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर पर हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल: गांव में खुशी की लहर

राजस्थान की ओर से सारिका कुमावत ने प्रतिनिधित्व कर जीता मेडल, बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के तातीजा गांव की बेटी सारिका कुमावत पुत्री एडवोकेट सुभाष कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हाई जंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पांचवीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर तक जेएन स्टेडियम, हनुमाकोण्डा (तेलंगाना) में किया जा रहा है।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से एथलीट शामिल हुए, जिनमें सारिका कुमावत ने राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए हाई जंप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। सारिका की इस उपलब्धि ने न केवल तातीजा गांव का मान बढ़ाया है, बल्कि खेतड़ी तहसील, झुंझुनूं जिले और पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

उनकी सफलता की खबर से गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। परिजन, ग्रामीण और परिचितों ने सारिका को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए।सारिका के पिता एडवोकेट सुभाष कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी ने लंबे समय से एथलेटिक्स में मेहनत की है और हाई जंप में लगातार अभ्यास के दम पर यह सफलता हासिल की है। बेहतर प्रशिक्षण के लिए वह इस समय मेरठ, उत्तर प्रदेश में रहकर तैयारी कर रही है। परिवार का कहना है कि सारिका का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना है।सारिका कुमावत गांव और क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि सरकार और खेल विभाग उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग और प्रोत्साहन देंगे।

Related Articles