[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ चौमूं थाने में FIR:टांटियावास टोल पर बैरियर हटाकर वाहनों को निकाला था, राजस्व के नुकसान का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ चौमूं थाने में FIR:टांटियावास टोल पर बैरियर हटाकर वाहनों को निकाला था, राजस्व के नुकसान का आरोप

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ चौमूं थाने में FIR:टांटियावास टोल पर बैरियर हटाकर वाहनों को निकाला था, राजस्व के नुकसान का आरोप

चौमूं : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ चौमूं थाने में FIR दर्ज हुई है। करीब 16 दिन पहले टांटियावास टोल प्लाजा पर बैरियर उठाकर कई वाहनों को निकाला गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। अब टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी ने राजस्व के नुकसान और टोलकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

घटना के 10 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

चौमूं SHO प्रदीप शर्मा ने बताया- टांटियावास टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी मंदिया इंटरप्राइजेज की रिपोर्ट पर 7 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया- 28 सितंबर 2025 को चौमूं क्षेत्र के NH-52 स्थित टांटियावास टोल की लाइन नंबर 15 पर गाड़ी नंबर RJ 01 UA 4900 टोल कर्मी से टोल में छूट मांग रहा था।

इस दौरान पीछे लाइन में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी फंसे हुए थे। उनके आगे चार कारें थीं। सबसे आगे कार सवार युवा नेता राहुल महला टोल भुगतान करने से मना कर रहे थे। तभी अपनी कार से उतरकर आए गुढ़ा ने टोल बैरियर को हाथ से पकड़कर उठा दिया। कुछ वाहन बिना टोल दिए ही निकल गए। इस दौरान टोलकर्मियों से अभद्र व्यवहार भी किया गया, जिससे राजस्व का नुकसान हुआ।

चौमूं SHO प्रदीप शर्मा ने बताया-पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके सहयोगी राहुल महला के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और राजस्व के नुकसान का आरोप है। मामले की जांच ASI क्रोसता को सौंपी गई है।

तस्वीरों में देखें घटना वाले दिन क्या हुआ…

1. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कार से उतरकर टोलबूथ के पास पहुंचे और कार को निकलने का इशारा किया।

2. पहली कार निकलने के बाद टोल का बैरियर गिरा तो हाथ से पकड़कर उठाया।

3. टोल के बैरियर को गिरने नहीं दिया, लगातार तीन गाड़ियों को निकाला।

4. गाड़ियों के टोल से क्रॉस होने के बाद समर्थकों से हाथ मिलाते हुए पूर्व मंत्री गुढ़ा निकल गए।

Related Articles