चिड़ावा में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:5-6 महीने से नहीं मिली तनख्वाह, जिम्मेदार बोले, सरकार के सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर देने से हो रही देरी
चिड़ावा में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:5-6 महीने से नहीं मिली तनख्वाह, जिम्मेदार बोले, सरकार के सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर देने से हो रही देरी

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका की महिला सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। ठेकेदार के माध्यम से काम करने वाली इन कर्मचारियों को पिछले 5 से 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका सब्र टूट गया। कर्मचारियों ने बताया कि बिना वेतन के काम करना मुश्किल हो गया है। इससे उनके घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनका वेतन जारी नहीं किया गया, तो वे सफाई कार्य बंद कर हड़ताल पर चली जाएंगी। इस मामले में नगरपालिका स्टोर इंचार्ज दीपक जांगिड़ ने बताया कि सरकार ने सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके कारण ठेकेदार की ओर से भुगतान प्रक्रिया में देरी हो रही है। जांगिड़ ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेतन जारी कर दिया जाएगा।