मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास मामला:अजाक ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास मामला:अजाक ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

चिड़ावा : अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक), चिड़ावा ब्लॉक इकाई ने सर्वोच्च न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने के प्रयास की घटना पर विरोध जताया है। संगठन ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी चिड़ावा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में अजाक ने इस कृत्य में शामिल शरारती तत्व के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अजाक सदस्यों ने कहा कि यह कृत्य न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी प्रयास है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताया। संगठन ने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए। इसका उद्देश्य भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अजाक के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल महारानियां, महासचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, सेवानिवृत्त CBEO करण सिंह, मंगेश भगत, बिजेश बुलानिया, आनंद मेहरा, विकास बुलानिया, महावीर प्रसाद महरिया, मनोहरलाल महरिया, एडवोकेट विजय महारानियां, एडवोकेट ओमप्रकाश माहिच, एडवोकेट अरविंद, एडवोकेट अरुण पाटिल, विनोद जिलोवा, मानसिंह महरिया, विकास मेहरिया, विक्रम सिंह, सुमित चेजारा, अभिषेक भगत, अंकित भगत सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।