बिजली समस्याओं के समाधान की मांग:ओबीसी आयोग सदस्य ने अजमेर डिस्कॉम एमडी से की मुलाकात
बिजली समस्याओं के समाधान की मांग:ओबीसी आयोग सदस्य ने अजमेर डिस्कॉम एमडी से की मुलाकात

चिड़ावा : राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया और पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने अजमेर डिस्कॉम के एमडी के.पी. वर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात पिलानी विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हुई। प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंध निदेशक से अजीतपुरा (घासी का बास) को नूनिया गोठड़ा जी.एस.एस. से 24 घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ने की मांग की। इसी तरह, ग्राम पंचायत खुड़िया की ढाणी दरोगा को इस्माइलपुर जी.एस.एस. से भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ने का आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त, मंड्रेला और उसके आसपास के गांवों के लिए सहायक अभियंता कार्यालय बगड़ से हटाकर मंडरेला में एक नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की मांग भी रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की अन्य लंबित बिजली समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया।