[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित:बैठक में सर्वसम्मति से 11 सूत्रीय प्रस्तावों पर बनी सहमति,अब शादियों में न डीजे बजेगा, न शराब परोसी जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित:बैठक में सर्वसम्मति से 11 सूत्रीय प्रस्तावों पर बनी सहमति,अब शादियों में न डीजे बजेगा, न शराब परोसी जाएगी

जसरापुर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित:बैठक में सर्वसम्मति से 11 सूत्रीय प्रस्तावों पर बनी सहमति,अब शादियों में न डीजे बजेगा, न शराब परोसी जाएगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसरापुर के बाबा हिरामल व देवनारायण भगवान मंदिर, खातलवाई जोहड़ी में रविवार को गुर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई। जसरापुर पंचायत की हर ढाणी से आए लोगों ने मिलकर सामाजिक बुराइयों और अनावश्यक खर्चों को खत्म करने पर विचार-विमर्श किया। सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से 11 सूत्रीय प्रस्तावों को भगवान देवनारायण को साक्षी मानकर स्वीकार किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विवाह समारोह में पहरावणी (चौकी) के दौरान केवल 101 रुपये का सगुन दिया जाएगा। इसके अलावा मिलनी, सगाई और रोकने की परंपरा को समाप्त किया जाएगा। मृत्यु भोज और स्वामणि की प्रथा बंद करने पर भी सहमति बनी। पुत्र जन्म पर होने वाले दसोटन भोज को भी बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। लग्न-टिका में केवल 101 रुपये का नेग दिया जाएगा। शोकसभा में आने वाले आगंतुकों को भोजन और नाश्ता नहीं कराया जाएगा। महिलाओं द्वारा सामाजिक अवसरों पर बर्तन बांटने की प्रथा को भी समाप्त किया गया।

लड़की की शादी में भोज केवल निज परिवार और थोक तक सीमित रहेगा, गांव स्तर पर सर्वभोज नहीं होगा। भात न्योतने के लिए अब केवल बेटी और दामाद ही जाएंगे।छठी की रात होने वाले कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया गया है, केवल परिवार अपनी व्यवस्था रखेगा। सामाजिक आयोजनों में डीजे बजाना और शराब के स्टॉल लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन सभी प्रस्तावों को समाज के लोगों ने सर्व सहमति से स्वीकार किया और प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर सावलराम सेडूका, गणपत राम खटाना, प्रहलाद छाबड़ी, लक्ष्मण छावड़ी, झंडू राम गुर्जर, प्रवीण भोजगाड़ीया, प्रकाश ठेकेदार, इंद्राज दोई, उमराव दोराता, चुन्नीलाल चनेजा, कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार लक्ष्मण सिंह, रामकुमार चनेजा, कैप्टन जगदीश डोई, मेघाराम सिराधना, सुंदरलाल, अशोक चनेजा, होशियार सिंह, सुरेश पटेल, विक्रम सिंह सिराधना, सूबेदार ओमप्रकाश, किशोर सिंह बजाड़, पूर्णमल दोड़परिया, भाताराम चनेजा, केसर दोड़परिया, रामचंद्र गुर्जर सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles