[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में 20 घंटे बाद परिजनों ने लिया शव:बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की हो गई मौत, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में 20 घंटे बाद परिजनों ने लिया शव:बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की हो गई मौत, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

तारानगर में 20 घंटे बाद परिजनों ने लिया शव:बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की हो गई मौत, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

तारानगर : चूरू जिले के तारानगर में शनिवार शाम साहवा रोड पर चंगाई चौराहा के पास एक बोलेरो की टक्कर से 47 वर्षीय बाइक सवार प्रेम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रविवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। करीब 20 घंटे तक चले गतिरोध के बाद पुलिस की समझाइश पर परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी। इसके बाद परिजनों ने शव को स्वीकार किया। परिजनों की मुख्य मांग थी कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया जाए।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम प्रेम यादव अपने 21 वर्षीय बेटे राहुल के साथ बाइक पर तारानगर से अपने गांव बांय जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में प्रेम यादव की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका तारानगर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का शव तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था। तारानगर थाना अधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि परिजनों से सहमति बन गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles