[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि:रतनगढ़ के किसान छात्रावास में हुई सभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि:रतनगढ़ के किसान छात्रावास में हुई सभा

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि:रतनगढ़ के किसान छात्रावास में हुई सभा

रतनगढ़ : रतनगढ़ में सालासर रोड स्थित ग्रामीण किसान छात्रावास में रविवार को पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि सभा संस्थान अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जाट बौद्धिक मंच के अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा और सरपंच संघ के विक्रमपाल थालौड़ ने कहा कि रामेश्वर डूडी ने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और आमजन के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया था।

उन्होंने बताया कि डूडी राजनीति में आदर्श और ईमानदारी के प्रतीक थे। उनकी सादगी, जनसेवा की भावना और संघर्षशील जीवनशैली नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक शुभकरण नैण ने किया।

इस अवसर पर नानूराम बिरड़ा, परशुराम भंवरिया, खींवाराम ख्यालिया, चेतनराम ज्याणी, भंवरलाल पूनिया, पप्पू कुमार सूंडा, हरलाल डूडी, ईश्वर राम श्योराण, बृजलाल खीचड़, गोपीचंद खीचड़, हरबंशलाल जानू, भागीरथमल खीचड़, रामचंद्र खीचड़, दुर्गाराम भारी, गोविंदराम ढाका, महेंद्र डूडी, रामचंद्र ऐचरा, विकास गोदारा, विकास खीचड़ सहित स्थानीय किसान, समाज सेवक और छात्र मौजूद रहे।

Related Articles