लैब टेक्नीशियन 14 अक्टूबर को जयपुर में करेंगे घेराव:18 सूत्री मांगों पर 5 माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी
लैब टेक्नीशियन 14 अक्टूबर को जयपुर में करेंगे घेराव:18 सूत्री मांगों पर 5 माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी

चूरू : अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ 14 अक्टूबर को जयपुर में निदेशक अराजपत्रित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का घेराव करेगा। यह घेराव 18 सूत्री मांगों पर पांच महीने बाद भी कोई कार्रवाई न होने के विरोध में किया जा रहा है। संघ के चूरू जिलाध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग के नियमित, संविदा और निविदा कार्मिक पदनाम संशोधन, ग्रेड पे 4200 (लेवल 11), विशेष वेतन, मैस भत्ते में बढ़ोतरी और स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन की मांग कर रहे हैं।
उनकी अन्य मांगों में जांच कार्य के निजीकरण के लिए निजी फर्मों के साथ किए गए एमओयू को रद्द करना और सरकारी चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पड़े लैब टेक्नीशियन के पदों पर मेरिट के आधार पर शीघ्र नियमित भर्ती करना शामिल है। गौड़ ने बताया कि 15 मई को निदेशालय स्तर पर हुई वार्ता के बाद भी इन मांगों पर पांच माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में पैरामेडिकल संवर्ग की नियमित भर्ती की घोषणा की गई थी, लेकिन उसकी विज्ञप्ति अभी तक जारी नहीं हुई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कार्य का निजीकरण करने और संवर्ग की मांगों की अनदेखी के कारण सभी कार्मिक आक्रोशित हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि घेराव के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी विपरीत परिस्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।