सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर ‘क्लीन स्टेशन प्रोग्राम’:अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्टेशन और ट्रैक किए साफ
सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर 'क्लीन स्टेशन प्रोग्राम':अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्टेशन और ट्रैक किए साफ

सुजानगढ़ : रविवार को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जोधपुर मंडल सहायक परिचालन प्रबंधक उमराव मीणा और डेगाना यातायात निरीक्षक श्रवणकुमार के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक की सफाई की।
यह अभियान जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशानुसार ‘क्लीन स्टेशन प्रोग्राम’ के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल सहायक परिचालन प्रबंधक उमराव मीणा और यातायात निरीक्षक श्रवणकुमार सुजानगढ़ स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक प्रहलाद मीणा, रेल कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टेशन पर झाड़ू लगाई और परिसर की साफ-सफाई की।
अभियान के तहत रेलवे ट्रैक, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसरों को स्वच्छ, आकर्षक बनाना और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है। कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अभियान में मुख्य रेलवे बुकिंग पर्यवेक्षक धनसिंह नरूका सहित कई अन्य रेल कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।