भादासर दिखनादा विद्यालय में दीपक सजाओ प्रतियोगिता एवं दीपक वितरण कार्यक्रम आयोजित
विद्यार्थियों ने दिए भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : महात्मा गांधी राजकीय रुस्तम अली खान विद्यालय, भादासर दिखनादा में दीपक सजाओ प्रतियोगिता एवं दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पीईईओ इंद्राज मीणा और प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे मिट्टी के दीपक सजाए और विद्यालय की ओर से उन्हें दीपक वितरित किए गए। इस अवसर पर पीईईओ इंद्राज मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मिट्टी के दीपक जलाकर भारतीय परंपरा को जीवित रखें और प्रदूषण फैलाने वाली आतिशबाजी से बचें।”
कार्यक्रम में राजेश मीणा, गिरधारीलाल सारण, विकास पारीक, नीतीश बेनिवाल, प्रेमलता चौधरी, दलीप जाखड़, दिनकर जांगिड़, प्रियंका कासनिया, कुसुमलता शर्मा, पूनम राठौड़, सविता पूनियां, सिलोचना व ममता स्वामी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।