स्विमिंग के चक्कर में अनजाने में गंदे पानी के तालाब में उतरा उड़ीसा निवासी सोनू
स्विमिंग के चक्कर में अनजाने में गंदे पानी के तालाब में उतरा उड़ीसा निवासी सोनू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : अदनान तंवर ने बताया कि मौलाना आजाद विद्यालय के पिछे वर्षों से एकत्रित हो रहे गंदे पानी के तालाब में शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति काफी देर से स्विमिंग कर रहा था जिसकी सूचना बिसाऊ पुलिस व नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवाई तुरंत प्रभाव से पुलिस थाने से एएसआई इंद्राज सिंह व बिरबल तथा कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, श्रीराम तथा पालिका के सफाई ठेकेदार आंनद वाल्मीकि व संजय वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोनू को बाहर निकलने की समझाइस की लेकिन सोनू ने मना कर दिया उसके बाद पता चला की यह व्यक्ति स्लीपर फैक्ट्री में काम करने के लिए कल ही आया है मौके पर ठेकेदार व इनके साथियों को बुलाया गया तो इसकी पहचान सोनू पिता तोगामुंडा, उम्र – 40 वर्ष, निवासी कोतढा, पुलिस थाना- सुंदरगढ़, जिला – सुंदरगढ़ , उड़ीसा के रूप में हुई। सोनू स्विमिंग के चक्कर में गंदे पानी के तालाब में उतर गया। इसके साथीयो ने इसको पानी से बहार निकाला व साथ ले गए। मौके पर पुलिस थाना व पालिका प्रशासन मौजुद रहे।