न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ
शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, बिसाऊ में करवाचौथ का पर्व पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान शिक्षिकाओं ने करवाचौथ की परंपराओं, इसके सामाजिक महत्व और नारी समर्पण की भावना पर अपने विचार रखे।
प्रधानाचार्या विनोद ने कहा कि “करवाचौथ केवल व्रत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई और नारी शक्ति के समर्पण का प्रतीक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में मेहंदी प्रतियोगिता और पारंपरिक परिधान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने इस उत्सव को सादगी और गरिमा के साथ मनाया, जिससे विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं को समझने और उनसे जुड़ने का अवसर मिला।