[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुधवाखारा में जन सेवा विकास समिति की बैठक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुधवाखारा में जन सेवा विकास समिति की बैठक संपन्न

दुधवाखारा में जन सेवा विकास समिति की बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव में जनसेवा विकास समिति दुधवाखारा की एक बैठक का आयोजन तालाब पायतन पर डॉ रामावतार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि देवकरण कस्वां के अलावा बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों व गांव के गणमान्य नागरिकों नें भाग लिया। बैठक में जोहड़ पायतन पर स्थित भवन की मरम्मत, जोहड़ के रखरखाव और मरम्मत तथा पशुओं के लिए । खेल़, ओर नियमित जल आपूर्ति पर विचार किया गया। बैठक में डॉ रामावतार शर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी मरम्मत कार्यों के लिए वित्तीय सहायता के लिए वह प्रबंध करा देंगे। इसके साथ ही सदस्यों द्वारा सुझाए दिए गए अन्य विषयों पर तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल में निर्मित ग्रामीण लाइब्रेरी शुरू करने, गांव से हाइवे तक सड़क की मरम्मत व उसकी चोड़ाई बढ़ाना, पशुओं के लिए अतिरिक्त एवं खेलों के लिए निर्माण आदि पर भी विचार किया गया।बैठक में डॉ रामावतार शर्मा ने कहा कि गांव में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को और सघन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव में हर घर में फलदार वृक्ष लगाएं तथा जोहड़ पायतन में निंबू, आंवला, जामुन, सहजन और छायादार वृक्ष लगाएंगे। बैठक में शामिल सभी ग्रामवासियों ने अपने सुझाव दिए। अंत में डॉ रामावतार शर्मा और सरपंच प्रतिनिधि देवकरण कस्वां नें बटन दबाकर पानी वितरण के लिए लगवाई गई मोटर का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles