झुंझुनूं के मंड्रेला में कल आएंगे सीएम और केंद्रीय मंत्री:1100 करोड़ की कुंभाराम कैनाल का शिलान्यास संभावित, मिल सकती है कई सौगात
झुंझुनूं के मंड्रेला में कल आएंगे सीएम और केंद्रीय मंत्री:1100 करोड़ की कुंभाराम कैनाल का शिलान्यास संभावित, मिल सकती है कई सौगात

मंड्रेला : झुंझुनूं के मंड्रेला कस्बे में 11 अक्टूबर, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल का संयुक्त दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे में 1100 करोड़ रुपए की लागत वाली कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का शिलान्यास होने की संभावना है, जो सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्रों को पानी उपलब्ध कराएगी।
प्रमुख घोषणाओं की आस
कुंभाराम कैनाल विस्तार: मंड्रेला नगर पालिका और नौ आस-पास की पंचायतों (बजावा सूरों का, तिगियास, लांबा, अलीपुर, बुडानिया, धत्तरवाला, खुडिया, बदनगढ़, मंड्रेला) को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से जोड़ने की घोषणा की जा सकती है।
यमुना जल परियोजना: यमुना जल परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की प्रगति पर चर्चा होगी और झुंझुनूं के वंचित गांवों के लिए नई पेयजल आपूर्ति योजनाओं का ऐलान संभव है।
रोडवेज बस डिपो सहित अन्य मांगे: रोडवेज बस डिपो, एईएन कार्यालयों (बिजली निगम, जलदाय विभाग), उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा, सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने और सीवरेज/33 केवी एचटी लाइन शिफ्टिंग जैसी वर्षों पुरानी मांगों पर घोषणा की भी उम्मीद है।
सीएम 15 नए स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण करेंगे
15 नए स्वास्थ्य भवन: मुख्यमंत्री जिले में 15 नए स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण करेंगे, जिनमें सीएचसी इस्लामपुर, पीएचसी (वाहिदपुरा, सोनासर, लालपुर, भामरवासी, चुड़ैला, भीमसर, कांकरिया, बलौदा) और पब्लिक हेल्थ यूनिट्स शामिल हैं।
चुड़ैला सीएचसी का लोकार्पण: हाल ही में विवादों में रहे चुड़ैला सीएचसी भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा।
पुनर्वास भवन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बने पुनर्वास भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा।
500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार- सीएम के दौरे के लिए लगभग 500 पुलिस अधिकारी और कार्मिक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन में तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल के पास बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। रोड नंबर 3 पर विशेष ट्रैफिक प्रबंध किए गए हैं, जिससे आमजन को असुविधा न हो।