बलौदा वार्ड 7 में 11 केवी तार बने खतरा:घरों-पशुशालाओं के ऊपर से गुजर रही लाइन, हादसे की आशंका
बलौदा वार्ड 7 में 11 केवी तार बने खतरा:घरों-पशुशालाओं के ऊपर से गुजर रही लाइन, हादसे की आशंका

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के धुलवा की ग्राम पंचायत बलौदा के वार्ड संख्या 7 में 11 केवी बिजली की डबल लाइन के तार ग्रामीणों के लिए जानलेवा खतरा बन गए हैं। ये तार घरों और पशुशालाओं के ऊपर से काफी नीचे झूल रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका है। बारिश के मौसम में इन तारों में बार-बार फॉल्ट आने से ये और नीचे झूल जाते हैं। स्थानीय निवासी महेंद्र स्वामी पहले भी इन झूलते तारों के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि वे सौभाग्य से बच गए थे। उन्होंने बताया कि उनका परिवार रात में भी हादसे के डर से सहमा रहता है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इस संबंध में कई बार शिकायतें दी हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रोजाना बच्चे और पशु इन तारों के नीचे से गुजरते हैं, जिससे किसी भी वक्त गंभीर दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए इन तारों को उचित ऊंचाई पर ठीक करने की मांग की है, ताकि गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।