अमृता हाट का विधिवत आगाज, 10 दिवसीय मेले में होंगी विविध गतिविधियां
जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग व जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शहीद परमवीर पीरू सिंह खेल मैदान में गुरुवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में अमृता हाट का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी तथा लोक सेवा गारंटी की सहायक निदेशक सृष्टि ने किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को खरीदारी, मनोरंजन और सहभागिता का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे सामाजिक समरसता बढ़ती है। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने अन्य जिलों से आई महिला उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान होगा और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 96 स्वयं सहायता समूह ने स्टॉल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता और करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित होंगे, जबकि प्रतिदिन नई गतिविधियां होंगी।
कार्यक्रम में प्यारेलाल ढूकिया, संदीप शर्मा (सीसीबी एमडी), बिजेंद्र राठौड़, हिमांशु सिंह, आशा नीलू, प्रियंका लाम्बा, प्रेरणा कालेर, नेहा झाझड़िया, मधु यादव, विकास चाहर, माधव सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।